मिलने को नहीं आये - Milne Ko Nahi Aaye (Shaan, Sunidhi Chauhan, Zindagi Tere Naam)

Movie/Album: ज़िन्दगी तेरे नाम (2012)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी
Performed By: शान, सुनिधि चौहान

मिलने को नहीं आये कुछ ऐसा हुआ होगा
फ़ुरसत ना मिली होगी मौका ना मिला होगा
लोन्ली नाइट्स एण्ड लोन्ली डेज़
एव्रीवेयर आई लुक आई सी यौर फेस
ओन्ली यू कैन टेक अवे दिस पेन
नाओ एण्ड फॉरएवर, रहोल्ड मी बेबी

कहने को यहाँ कुछ है, कहने को वहाँ कुछ है
सोचो तो बहुत कुछ है, सोचो तो कहाँ कुछ है
गुज़रे हुए लम्हों ने कुछ भी न कहा होगा
फ़ुरसत ना मिली...

मिलने के लिए मुझसे घर से तो चले होंगे
जज़्बात की शिद्दत में रोके ना रुके होंगे
पर चाँद तो मद्धम था, रस्ता न मिला होगा
फ़ुरसत ना मिली...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...