Movie/Album: ज़िन्दगी तेरे नाम (2012)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी
Performed By: के.के.
तू मुझे सोच कभी, यही चाहत है मेरी
मैं तुझे जान कहूँ यही हसरत है मेरी
मैं तेरे प्यार का अरमान लिए बैठा हूँ
तू किसी और को चाहे कभी ख़ुदा ना करे
मेरी महरूम मोहब्बत का सहारा तू है
मैं जो जीता हूँ तो जीने का इशारा तू है
अपने दिल पे तेरा एहसान लिए बैठा हूँ
मैं तेरे प्यार का अरमां लिए बैठा हूँ
तू किसी और को चाहे...
प्यार में शर्त कोई हो तो बता दे मुझको
गर ख़ता मुझसे हुई हो तो बता दे मुझको
जाँ हथेली पे मेरी जाँ लिए बैठा हूँ
मैं तेरे प्यार का अरमां लिए बैठा हूँ
तू किसी और को चाहे...
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी
Performed By: के.के.
तू मुझे सोच कभी, यही चाहत है मेरी
मैं तुझे जान कहूँ यही हसरत है मेरी
मैं तेरे प्यार का अरमान लिए बैठा हूँ
तू किसी और को चाहे कभी ख़ुदा ना करे
मेरी महरूम मोहब्बत का सहारा तू है
मैं जो जीता हूँ तो जीने का इशारा तू है
अपने दिल पे तेरा एहसान लिए बैठा हूँ
मैं तेरे प्यार का अरमां लिए बैठा हूँ
तू किसी और को चाहे...
प्यार में शर्त कोई हो तो बता दे मुझको
गर ख़ता मुझसे हुई हो तो बता दे मुझको
जाँ हथेली पे मेरी जाँ लिए बैठा हूँ
मैं तेरे प्यार का अरमां लिए बैठा हूँ
तू किसी और को चाहे...
दिल से दिल की तार जोडणे वाला गांना
ReplyDeleteSuper song
Hart touching
Wonderful.... Very special to me as it remind my friends..we were together in Samsung in 2010..
ReplyDelete