Movie/Album: मुनीमजी (1955)
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधयानवी
Performed By: लता मंगेशकर
साजन बिन नींद न आवे
बिरह सताए, उन बिन मोहे कछु न भावे
कैसे कहूँ मैं, कैसे कहूँ मैं, कैसे कहूँ मैं
साजन बिन नींद न आवे
करके थोड़े दिन की प्रीत
मन से रूठे, मन के मीत
दुःख के सपन, दुःख के गीत
कैसे कहूँ मैं, कैसे कहूँ मैं, कैसे कहूँ मैं
साजन बिन नींद न आवे
तन को फूँके, मन की आग
मन को फूँके, बिरह राग
अपने-अपने सब के भाग
कैसे कहूँ मैं, कैसे कहूँ मैं, कैसे कहूँ मैं
साजन बिन नींद न आवे...
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधयानवी
Performed By: लता मंगेशकर
साजन बिन नींद न आवे
बिरह सताए, उन बिन मोहे कछु न भावे
कैसे कहूँ मैं, कैसे कहूँ मैं, कैसे कहूँ मैं
साजन बिन नींद न आवे
करके थोड़े दिन की प्रीत
मन से रूठे, मन के मीत
दुःख के सपन, दुःख के गीत
कैसे कहूँ मैं, कैसे कहूँ मैं, कैसे कहूँ मैं
साजन बिन नींद न आवे
तन को फूँके, मन की आग
मन को फूँके, बिरह राग
अपने-अपने सब के भाग
कैसे कहूँ मैं, कैसे कहूँ मैं, कैसे कहूँ मैं
साजन बिन नींद न आवे...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...