Movie/Album: लेडीज वर्सेज़ रिकी बेहल (2011)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: विशाल ददलानी, श्वेता पंडित
लड़कों की उंगली पे नाचे हैं ज़माना
सिंपल ये फंडा है लड़कियों को फँसाना
लुटे नहीं लूट जायें जीते नहीं पट जायें
पुड़िया है जेबों में रख ले
कुड़ियाँ नु ठग ले, ठग ले
कुड़ियाँ नु ठग ले, ठग ले...
लड़कों को लगता है ईज़ी जीत जाना
इस बार उनको हरा के है दिखाना
बड़ी बड़ी हाँके हैं, यूँ ही हवा फाँके हैं
जेबें भरी खाली हैं अक्लें
मुंडेया नू ठग ले, ठग ले
मुंडेया नू ठग ले, ठग ले...
जितनी घास डालो तारीफें निकालो
उतने है इनके भाव बढ़ते हैं
मौका ताड़ते हैं, चौका मारते हैं
हाथ पकड़ा दो सर पे चढ़ते हैं
तोड़े इनकी चालें शह पे मात दे डालें
ये मज़ा मज़ा ले के चख ले
मुंडेया नू ठग ले, ठग ले...
कुड़ियाँ नु ठग ले, ठग ले...
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: विशाल ददलानी, श्वेता पंडित
लड़कों की उंगली पे नाचे हैं ज़माना
सिंपल ये फंडा है लड़कियों को फँसाना
लुटे नहीं लूट जायें जीते नहीं पट जायें
पुड़िया है जेबों में रख ले
कुड़ियाँ नु ठग ले, ठग ले
कुड़ियाँ नु ठग ले, ठग ले...
लड़कों को लगता है ईज़ी जीत जाना
इस बार उनको हरा के है दिखाना
बड़ी बड़ी हाँके हैं, यूँ ही हवा फाँके हैं
जेबें भरी खाली हैं अक्लें
मुंडेया नू ठग ले, ठग ले
मुंडेया नू ठग ले, ठग ले...
जितनी घास डालो तारीफें निकालो
उतने है इनके भाव बढ़ते हैं
मौका ताड़ते हैं, चौका मारते हैं
हाथ पकड़ा दो सर पे चढ़ते हैं
तोड़े इनकी चालें शह पे मात दे डालें
ये मज़ा मज़ा ले के चख ले
मुंडेया नू ठग ले, ठग ले...
कुड़ियाँ नु ठग ले, ठग ले...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...