Movie/Album: मैं तेरा हीरो (2014)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: कुमार
Performed By: बेनी दयाल, शलमली खोल्गडे
ईमानदारी, की बीमारी
छोड़ के आजा, दौड़ के आजा
हो करे दिल तुझको इन्वाईट
हो सारी नाईट बेशर्मी की हाईट
हो सारी नाईट बेशर्मी की हाईट
इक तू, इक मैं
और हो डिम डिम ये लाईट
हो सारी नाईट बेशर्मी की हाईट...
ए बिगड़ा हूँ मैं यूँ थोड़ा तू भी बिगड़ जा
अरे आगे बढूँ मैं, थोड़ा तू भी आगे बढ़ जा
आज नियत थोड़ी होने दे खराब सी
दिखने लगी है इन हवाओं में शराब सी
सारी की सारी, है जो खुमारी
आ दोनों पी लें लम्हें नशीले
करे हमको ये बड़ा एक्साइट
हो सारी नाईट बेशर्मी की हाईट...
दिल ये गायब हो गया है अपनी जगह से
जो भी हुआ है, वो हुआ है तेरी वजह से
लेनी है साँसें मुझे अब तेरे साथ में
कहीं भी ले जा हाथ ले के तेरे हाथ में
है जवानी, करें शैतानी
इस उमर में, दिल के सफ़र में
क्या राॅन्ग है, क्या है राईट
हो सारी नाईट बेशर्मी की हाईट...
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: कुमार
Performed By: बेनी दयाल, शलमली खोल्गडे
ईमानदारी, की बीमारी
छोड़ के आजा, दौड़ के आजा
हो करे दिल तुझको इन्वाईट
हो सारी नाईट बेशर्मी की हाईट
हो सारी नाईट बेशर्मी की हाईट
इक तू, इक मैं
और हो डिम डिम ये लाईट
हो सारी नाईट बेशर्मी की हाईट...
ए बिगड़ा हूँ मैं यूँ थोड़ा तू भी बिगड़ जा
अरे आगे बढूँ मैं, थोड़ा तू भी आगे बढ़ जा
आज नियत थोड़ी होने दे खराब सी
दिखने लगी है इन हवाओं में शराब सी
सारी की सारी, है जो खुमारी
आ दोनों पी लें लम्हें नशीले
करे हमको ये बड़ा एक्साइट
हो सारी नाईट बेशर्मी की हाईट...
दिल ये गायब हो गया है अपनी जगह से
जो भी हुआ है, वो हुआ है तेरी वजह से
लेनी है साँसें मुझे अब तेरे साथ में
कहीं भी ले जा हाथ ले के तेरे हाथ में
है जवानी, करें शैतानी
इस उमर में, दिल के सफ़र में
क्या राॅन्ग है, क्या है राईट
हो सारी नाईट बेशर्मी की हाईट...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...