लवली - Lovely (Kanika, Ravindra, Miraya, Fateh, Happy New Year)

Movie/Album: हैप्पी न्यू ईयर (2014)
Music By: डाॅ ज़ीउस
Lyrics By: जीवन मान, कुमार
Performed By: कनिका कपूर, रविन्द्र उपाध्याय, मिराया वर्मा, फतेह

तेरे नाळ नाळ सजना
वे मेरा दिल धड़के, मेरा दिल धड़के
हबीबी, आशिकी, हयाती, असीदी, हबीबी, आशिकी
मैं लवली हो गईंया नाम तेरा पढ़ के, नाम तेरा पढ़ के
मैं लवली हो गईंया...
घर आया मेरा सोणा सजन
घर आया मेरा सोणा सजन...

ये जो बैंगल है रे लाल कलर की
तेरे लिए ही खन खन करके
इन हाथों में नाचे जाये रे
इन्हें नशा चढ़ा है तेरा
तू बन जा आशिक मेरा
तूने छुआ है ऐसे, मैं कमली हो गईंया
मैं लवली हो गईंया...

पाया अख्खां च काजल
मैंनू वेख के हो गई ओ पागल
फोटो खेंच, आटोग्राफ सेट
इंस्टाग्राम पे लाइक के करी जावे पिक हाये
हाये नी कुड़िये करदी तू हद
मित्रां दा पिच्छा प्लीज़ दे छड्ड
लिसन गर्ल तू हो गई कमली
कहंदी मेरे जई होर ना कमली
मैं लवली हो गईंया...

पूरा इंतेज़ाम है, ये जो शाम है
कल सुबह तक तेरे नाम है
आँखों से दिल ये बतलाए रे
कल ना होंगी ना ये रातें
कर ले दिल की दो बातें
इक तेरी ही खातिर मैं पगली हो गईंया
मैं लवली हो गईंया...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...