ये फ़ितूर मेरा - Ye Fitoor Mera (Arijit Singh, Fitoor)

Movie/Album: फ़ितूर (2016)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: अरिजीत सिंह

ज़िन्दगी ने की हैं कैसी साजिशें
पूरी हुई दिल की वो फरमाईशें
माँगी दुआ एक तुझ तक जा पहुँची
परवर दिगारा, परवर दिगारा
कैसी सुनी तूने मेरी ख़ामोशी
परवर दिगारा
ये फ़ितूर मेरा लाया मुझको है तेरे करीब
ये फ़ितूर मेरा रहमत तेरी
ये फ़ितूर मेरा मैंने बदला रे मेरा नसीब
ये फ़ितूर मेरा चाहत तेरी
परवर दिगारा, परवर दिगारा

धीमे-धीमे जल रही थी ख्वाहिशें
दिल में दबी घुट रही फरमाईशें
बन के दुआ वो तुझ तक जा पहुँची
परवर दिगारा, परवर दिगारा
दीवानगी की हद मैंने नोची
ये फ़ितूर मेरा लाया मुझको है तेरे करीब
ये फ़ितूर मेरा रहमत तेरी
ये फ़ितूर मेरा मैंने बदला रे मेरा नसीब
ये फ़ितूर मेरा चाहत तेरी
परवर दिगारा, परवर दिगारा

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...