ज़िन्दगी मुझको दिखा - Zindagi Mujhko Dikha (Md.Rafi, Sanjh Aur Savera)

Movie/Album: साँझ और सवेरा (1964)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

ज़िन्दगी मुझको दिखा दे रास्ता
तुझको मेरी हसरतों का वास्ता
ज़िन्दगी मुझको दिखा...

बोझ ग़म का है चला जाता नहीं
बेकसी का दुःख सहा जाता नहीं
सारा आलम अजनबी है क्या करूँ
उलझनों में कुछ नज़र आता नहीं
ओ ज़िन्दगी मुझको दिखा...

मैं कहीं थम जाऊँ ये आदत नहीं
हाथ फैलाना मेरी फ़ितरत नहीं
जब चला हूँ मैं तो मंज़िल पाऊँगा
मैं नहीं या फिर मेरी क़िस्मत नहीं
ओ ज़िन्दगी मुझको दिखा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...