Movie/Album: राजधानी (1956)
Music By: हंसराज बहल
Lyrics By: क़मर जलालाबादी
Performed By: तलत महमूद, लता मंगेशकर
भूल जा सपने सुहाने भूल जा
कैसे तुझको भुलाऊँ साजना
साजना साजना
मैं तुमसे दूर, दिल गम से चूर
मेरे दिल को सजन समझा जा
कैसे तुझको भुलाऊँ साजना
एक तूफाँ इधर, एक तूफाँ उधर
फिर भी मिल के रहेगी नज़र से नज़र
आज मिल के रहेगी नज़र
कैसे तुझको भुलाऊँ साजना
भूल जा सपने सुहाने...
मुझे तेरी कसम हो, नहीं मरने का गम हो
गम ये है बिछड़ जायेंगे तुमसे हम
हो बिछड़ जायेंगे तुमसे हम
भूल जा सपने सुहाने...
आयी लहरों का सीना सनम चीर के
जीतना है तुझे आज तकदीर से
आज तकदीर से ओ सनम
कैसे तुझको भुलाऊँ साजना
भूल जा सपने सुहाने...
Music By: हंसराज बहल
Lyrics By: क़मर जलालाबादी
Performed By: तलत महमूद, लता मंगेशकर
भूल जा सपने सुहाने भूल जा
कैसे तुझको भुलाऊँ साजना
साजना साजना
मैं तुमसे दूर, दिल गम से चूर
मेरे दिल को सजन समझा जा
कैसे तुझको भुलाऊँ साजना
एक तूफाँ इधर, एक तूफाँ उधर
फिर भी मिल के रहेगी नज़र से नज़र
आज मिल के रहेगी नज़र
कैसे तुझको भुलाऊँ साजना
भूल जा सपने सुहाने...
मुझे तेरी कसम हो, नहीं मरने का गम हो
गम ये है बिछड़ जायेंगे तुमसे हम
हो बिछड़ जायेंगे तुमसे हम
भूल जा सपने सुहाने...
आयी लहरों का सीना सनम चीर के
जीतना है तुझे आज तकदीर से
आज तकदीर से ओ सनम
कैसे तुझको भुलाऊँ साजना
भूल जा सपने सुहाने...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...