दोनों जवानी की मस्ती में - Dono Jawaani Ki Masti Mein (Asha Bhosle, Shabbir Kumar, Coolie)

Movie/Album: कुली (1983)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले, शब्बीर कुमार

दोनों जवानी की मस्ती में चूर
तेरा कुसूर ना मेरा कुसूर
ना तूने सिग्नल देखा, ना मैंने सिग्नल देखा
ऐक्सीडेंट हो गया, रब्बा रब्बा
दोनों जवानी की मस्ती...
ऐक्सीडेंट हो गया, रब्बा रब्बा
ऐक्सीडेंट हो गया, ऐग्रीमेंट हो गया
परमानेंट हो गया, रब्बा रब्बा

हम दो अनाड़ी, ना देखा अगाड़ी
ना देखा पिछाड़ी
पटरी पे डाल दी, ये दिल की गाड़ी
ना तूने बत्ती देखी, ना मैने झंडी देखी
ऐक्सीडेंट हो गया...

राहें शबाब थी, उमरें हिजाब थी
तू बेनक़ाब थी, तू बेनक़ाब थी
मौसम की भी कुछ नीयत खराब थी
ना तूने ख़तरा देखा, ना मैंने ख़तरा देखा
ऐक्सीडेंट हो गया...

अरे नुकसान सारा, तो भरना पड़ेगा
हाँ मरना पड़ेगा
अब प्यार हमको करना पड़ेगा
ना तूने सीटी मारी, न मैंने सीटी मारी
ऐक्सीडेंट हो गया...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...