लगन लगी मोरे पिया - Lagan Lagi More Piya (Shreya Ghoshal, Shabab Sabri, Dangerous Ishq)

Movie/Album: डेंजरस इश्क़ (2012)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: श्रेया घोषाल, शबाब शबरी

जिन नैनों में पिया बसे, दूजा कौन समाये
धागा हो तो तोड़ दूँ, प्रीत ना तोड़ी जाए
लगन लगी मोरे पिया, लगन लगी मोरे पिया

लगन लगी मोरे पिया, लगन लगी मोरे पिया
बस में नहीं मोरा जिया, बस में नहीं मोरा जिया
लगन लगी मोरे पिया...
तेरे प्रीत का धागा मैंने बाँध लिया
लगन लगी मोरे पिया
जिन नैनों में पिया बसे...

राह भी तू है, चाह भी तू है, मेरी मंज़िल तू है
आते जाते इन साँसों में, हर पल शामिल तू है
सुध-बुध मेरी तू है, सुख-दुःख मेरा तू है
और न कोई तमन्ना, सब कुछ मेरा तू है
ओ पिया ओ पिया
जिन नैनों में पिया बसे...

अनजाना है बिलकुल सबसे तेरा-मेरा बंधन
बस एक तेरे नाम से चलती, है ये मेरी धड़कन
तू ही मेरा दर्पण, तुझसे मेरी तड़पन
तुझपे वारि जाऊँ, तुझपे अर्पण जीवन
ओ पिया ओ पिया
जिन नैनों में पिया बसे...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...