Movie/Album: जोरू का ग़ुलाम (2000)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: समीर
Performed By: अभिजीत भट्टाचार्य, सुनिधि चौहान
मेरे दिल में है जोरू
दिल की धड़कन में जोरू
मेरी आँखों में जोरू
मेरी साँसों में जोरू
अरे आगे जोरू, पीछे जोरू
दायें जोरू, बायें जोरू
जोरू जोरू जोरू जोरू जोरू
शाम-सवेरे अब मैं जोरू जोरू कहूँगा
मैं जोरू का ग़ुलाम, बन के रहूँगा
मैं तो जोरू का ग़ुलाम
जोरू-जोरू का ग़ुलाम
बन के रहूँगा
शाम-सवेरे अब मैं...
है कसम रब की ना इश्क दूजा करूँ
मैं तो दिन-रात जोरू की पूजा करूँ
अरे जोरू मईया की जय हो जय हो
है कसम रब की ना इश्क दूजा करूँ
मैं तो दिन-रात जोरू की पूजा करूँ
जोरू बोले तो जागूँ, जोरू बोले तो सोऊँ
जोरू बोले तो हँस दूँ, जोरू बोले तो रोऊँ
जोरू के लिए हर सितम अब सहूँगा
मैं जोरू का ग़ुलाम...
जोरू शादी से पहले लगे अप्सरा
दिल लुभाई जवानी की सारी अदा
क्यूँ सच कड़वा लगता है ना
जोरू शादी से पहले लगे अप्सरा
दिल लुभाई जवानी की सारी अदा
जहाँ बच्चा हो जाए, सारे रंगत खो जाए
अदा कोई बीवी की, ना शौहर को भाये
दिलरुबा मैं तुझको कभी धोखा ना दूँगा
मैं जोरू का ग़ुलाम...
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: समीर
Performed By: अभिजीत भट्टाचार्य, सुनिधि चौहान
मेरे दिल में है जोरू
दिल की धड़कन में जोरू
मेरी आँखों में जोरू
मेरी साँसों में जोरू
अरे आगे जोरू, पीछे जोरू
दायें जोरू, बायें जोरू
जोरू जोरू जोरू जोरू जोरू
शाम-सवेरे अब मैं जोरू जोरू कहूँगा
मैं जोरू का ग़ुलाम, बन के रहूँगा
मैं तो जोरू का ग़ुलाम
जोरू-जोरू का ग़ुलाम
बन के रहूँगा
शाम-सवेरे अब मैं...
है कसम रब की ना इश्क दूजा करूँ
मैं तो दिन-रात जोरू की पूजा करूँ
अरे जोरू मईया की जय हो जय हो
है कसम रब की ना इश्क दूजा करूँ
मैं तो दिन-रात जोरू की पूजा करूँ
जोरू बोले तो जागूँ, जोरू बोले तो सोऊँ
जोरू बोले तो हँस दूँ, जोरू बोले तो रोऊँ
जोरू के लिए हर सितम अब सहूँगा
मैं जोरू का ग़ुलाम...
जोरू शादी से पहले लगे अप्सरा
दिल लुभाई जवानी की सारी अदा
क्यूँ सच कड़वा लगता है ना
जोरू शादी से पहले लगे अप्सरा
दिल लुभाई जवानी की सारी अदा
जहाँ बच्चा हो जाए, सारे रंगत खो जाए
अदा कोई बीवी की, ना शौहर को भाये
दिलरुबा मैं तुझको कभी धोखा ना दूँगा
मैं जोरू का ग़ुलाम...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...