Movie/Album: कहीं प्यार ना हो जाए (2000)
Music By: हिमेश रेशम्मिया
Lyrics By: सुधाकर शर्मा
Performed By: अल्का याग्निक, कुमार सानू, कमाल खान, नितिन मुकेश
ओ प्रिया ओ प्रिया प्रिया
तुमसा नहीं कोई प्रिया
तू खुश रहे जहाँ भी रहे
ये मेरे दिल की दुआ ओ
ओ प्रिया ओ प्रिया प्रिया
तुमसा नहीं कोई प्रिया...
तुमको मिल गया साथी प्यार का
हमसे छिन गया दामन यार का
कहना बहुत है लेकिन घड़ियाँ आज हैं कम
तेरी हर बात, वो पहली मुलाकात
हमको रुलाएगी तेरे बाद
ओ प्रिया ओ प्रिया...
मिलना बिछड़ना उसके हाथ है
बनना सँवरना किस्मत की बात है
कठपुतली हैं हम सारे कर ले तू यकीं
दिल वाले कभी, माने नहीं हार
कर ले तू भरोसा मेरे यार
ओ प्रिया ओ प्रिया...
अपने दिल की बात कह दी सभी ने
मेरे दिल की बात ना जानी किसी ने
तुम क्या हमारे हो ये कोई जाने ना
बीते हुए पल, वो हँसता हुआ कल
कैसे भूल पायेंगे भला ओ
ओ प्रिया ओ प्रिया...
Music By: हिमेश रेशम्मिया
Lyrics By: सुधाकर शर्मा
Performed By: अल्का याग्निक, कुमार सानू, कमाल खान, नितिन मुकेश
ओ प्रिया ओ प्रिया प्रिया
तुमसा नहीं कोई प्रिया
तू खुश रहे जहाँ भी रहे
ये मेरे दिल की दुआ ओ
ओ प्रिया ओ प्रिया प्रिया
तुमसा नहीं कोई प्रिया...
तुमको मिल गया साथी प्यार का
हमसे छिन गया दामन यार का
कहना बहुत है लेकिन घड़ियाँ आज हैं कम
तेरी हर बात, वो पहली मुलाकात
हमको रुलाएगी तेरे बाद
ओ प्रिया ओ प्रिया...
मिलना बिछड़ना उसके हाथ है
बनना सँवरना किस्मत की बात है
कठपुतली हैं हम सारे कर ले तू यकीं
दिल वाले कभी, माने नहीं हार
कर ले तू भरोसा मेरे यार
ओ प्रिया ओ प्रिया...
अपने दिल की बात कह दी सभी ने
मेरे दिल की बात ना जानी किसी ने
तुम क्या हमारे हो ये कोई जाने ना
बीते हुए पल, वो हँसता हुआ कल
कैसे भूल पायेंगे भला ओ
ओ प्रिया ओ प्रिया...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...