हमें रास्तों की - Humein Raaston Ki (Asha Bhosle, Naram Garam)

Movie/Album: नरम गरम (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले

हमें रास्तों की ज़रूरत नहीं है
हमें तेरे पाँवों के निशाँ मिल गए हैँ
हमें रास्तों की ज़रूरत...

भटकने का डर है, न खोने का डर है
जहाँ तेरा साया, वहाँ अपना घर है
ज़मीं पे हमें आसमाँ मिल गए हैं
हमें रास्तों की ज़रूरत...

बड़ी आरज़ू थी के, वो दिन भी आएँ
तेरे नाम से हम, ख़ुद को बुलाएँ
तेरे नाम से दो जहां मिल गए हैं
हमें रास्तों की ज़रूरत...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...