Movie/Album: शिकारी (2000)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: मदन पाल
Performed By: कुमार सानू, आशा भोंसले
भेजा है इक गुलाब, किसी ने किताब में
जी चाहता है भेज दूँ मैं, दिल जवाब में
भेजा है इक गुलाब...
महका हुआ है सुबह-ओ-तलक हाँ तन बदन मेरा
हो कल रात आप मिल गए थे मुझको ख़्वाब में
भेजा है इक गुलाब...
ढलने लगी है ज़िन्दगी उसके ही रंग में
ऐसी कशिश ना देखी कभी किसी गुलाब में
भेजा है इक गुलाब...
धड़का है दिल तो इसमें नहीं हाँ आपका कसूर
हो अरमाँ मचल ही जाते हैं अक्सर शबाब में
भेजा है इक गुलाब...
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: मदन पाल
Performed By: कुमार सानू, आशा भोंसले
भेजा है इक गुलाब, किसी ने किताब में
जी चाहता है भेज दूँ मैं, दिल जवाब में
भेजा है इक गुलाब...
महका हुआ है सुबह-ओ-तलक हाँ तन बदन मेरा
हो कल रात आप मिल गए थे मुझको ख़्वाब में
भेजा है इक गुलाब...
ढलने लगी है ज़िन्दगी उसके ही रंग में
ऐसी कशिश ना देखी कभी किसी गुलाब में
भेजा है इक गुलाब...
धड़का है दिल तो इसमें नहीं हाँ आपका कसूर
हो अरमाँ मचल ही जाते हैं अक्सर शबाब में
भेजा है इक गुलाब...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...