दिल की बात कहीं - Dil Ki Baat Kahin (Amit Kumar, Teri Kasam)

Movie/Album: तेरी कसम (1982)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अमित कुमार

दिल की बात कहीं लब पे ना आ जाये
हँसते-हँसते आँख कहीं न भर आये
याद रहे, याद रहे, क्या
दिल की बात कहीं...

चेहरे पे चेहरा लगा लो, अपनी सूरत छुपा लो
कैसे दीवानों को कोई समझाये
दिल की बात कहीं...

जब हाल दिल का सुनाना, ये बात ना भूल जाना
अपने हैं ग़म लोग पराये
दिल की बात कहीं...

दिल में चुभे लाख काँटे, पतझड़ में भी फूल बाँटे
हमने बहारों के ही गीत गाये
दिल की बात कहीं...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...