Movie/Album: छोटे नवाब (1961)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर
घर आजा घिर आये बदरा साँवरिया
घर आजा घिर आये बदरा साँवरिया
मोरा जिया धक धक रे चमके बिजुरिया
घर आजा घिर आये
सूना-सूना घर मोहे डसने को आये रे
खिड़की पे बैठे-बैठे सारी रैन जाये रे
टप-टीप सुनत मैं तो भई रे बावरिया
घर आजा घिर आये
कसमस जियरा, कसक मोरी दूनी रे
प्यासी-प्यासी अँखियों की गलियाँ हैं सुनी रे
जाने मोहे लागी किस बैरन की नजरिया
घर आजा घिर आये...
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर
घर आजा घिर आये बदरा साँवरिया
घर आजा घिर आये बदरा साँवरिया
मोरा जिया धक धक रे चमके बिजुरिया
घर आजा घिर आये
सूना-सूना घर मोहे डसने को आये रे
खिड़की पे बैठे-बैठे सारी रैन जाये रे
टप-टीप सुनत मैं तो भई रे बावरिया
घर आजा घिर आये
कसमस जियरा, कसक मोरी दूनी रे
प्यासी-प्यासी अँखियों की गलियाँ हैं सुनी रे
जाने मोहे लागी किस बैरन की नजरिया
घर आजा घिर आये...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...