Movie/Album: हद कर दी आपने (2000)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: उदित नारायण, कविता कृष्णामूर्ति
पल दो पल का ये सफ़र
पल दो पल का साथ
हमने हँस कर आपसे
यूँ ही कर ली बात
आपने समझा हो गयी
बिन बादल बरसात
ओये होए हद कर दी आपने
हद कर दी आपने...
पल दो पल का ये सफ़र
पल दो पल का साथ
हमने हँस कर आपसे
यूँ ही कर ली बात
आप तो लेकर आ गए
मेरे घर बारात
ओये होए हद कर दी आपने
हद कर दी आपने...
आप ना मानो, आपके दिल में छिपा है चोर
एक लड़की को छेड़ने का मतलब क्या है और
मांग रहे हो दिल ऐसे जैसे माँगे खैरात
हद कर दी आपने...
आओ कर लें दोस्ती, गुस्सा छोड़ो यार
हम दोनों में एक दिन, हो सकता है प्यार
अरे ना दिन ऐसा आएगा, ना आयेगी वो रात
हद कर दी आपने...
आज तो की है फिर कभी, मत करना ये भूल
इश्क में काँटे हैं बड़े, थोड़े से हैं फूल
फूल हो काँटे लेकिन थाम लो मेरा हाथ
हद कर दी आपने...
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: उदित नारायण, कविता कृष्णामूर्ति
पल दो पल का ये सफ़र
पल दो पल का साथ
हमने हँस कर आपसे
यूँ ही कर ली बात
आपने समझा हो गयी
बिन बादल बरसात
ओये होए हद कर दी आपने
हद कर दी आपने...
पल दो पल का ये सफ़र
पल दो पल का साथ
हमने हँस कर आपसे
यूँ ही कर ली बात
आप तो लेकर आ गए
मेरे घर बारात
ओये होए हद कर दी आपने
हद कर दी आपने...
आप ना मानो, आपके दिल में छिपा है चोर
एक लड़की को छेड़ने का मतलब क्या है और
मांग रहे हो दिल ऐसे जैसे माँगे खैरात
हद कर दी आपने...
आओ कर लें दोस्ती, गुस्सा छोड़ो यार
हम दोनों में एक दिन, हो सकता है प्यार
अरे ना दिन ऐसा आएगा, ना आयेगी वो रात
हद कर दी आपने...
आज तो की है फिर कभी, मत करना ये भूल
इश्क में काँटे हैं बड़े, थोड़े से हैं फूल
फूल हो काँटे लेकिन थाम लो मेरा हाथ
हद कर दी आपने...
nice song
ReplyDeleteSuperb
ReplyDeleteVery nice
ReplyDelete