Movie/Album: हद कर दी आपने (2000)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: उदित नारायण, विभा शर्मा
मुझे कुछ तुमसे है कहना
कह दो ना, कह दो ना
पर दिल कहे अभी चुप रहना
अरे कह दो ना, कह दो ना
अब चुप रहने से बोल पड़ेंगे
हम दोनों के नैना
मुझे कुछ तुमसे है...
मैंने कहा, मैंने सुना
अरे मैंने तो कुछ भी कहा नहीं
तो मैंने भी कुछ भी सुना नहीं
कहने-सुनने को क्या बाकी रह गया
अरे यही तो मेरा कहना था, ये तुमने कह दिया
हाथ ज़रा दिल पे रख दो, आ जाये मुझे चैना ना
मुझे कुछ तुमसे है...
आँखों में शरारत है, है
होंठों पे शिकायत है, है
बेचैन तबियत है, है
बेताब-सी हालत है, है
कुछ कहूँ इजाज़त है, है
तुम्हें मुझसे मोहब्बत है, है
है भी नहीं भी, देखूँगी फिर सोचूँगी
सोचूंगी फिर बोलूँगी, राज़ तो ये फिर खोलूँगी
एक दिल कहे तेरा हाँ कह दूँ
एक दिल कहता है ना
अब चुप रहने से...
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: उदित नारायण, विभा शर्मा
मुझे कुछ तुमसे है कहना
कह दो ना, कह दो ना
पर दिल कहे अभी चुप रहना
अरे कह दो ना, कह दो ना
अब चुप रहने से बोल पड़ेंगे
हम दोनों के नैना
मुझे कुछ तुमसे है...
मैंने कहा, मैंने सुना
अरे मैंने तो कुछ भी कहा नहीं
तो मैंने भी कुछ भी सुना नहीं
कहने-सुनने को क्या बाकी रह गया
अरे यही तो मेरा कहना था, ये तुमने कह दिया
हाथ ज़रा दिल पे रख दो, आ जाये मुझे चैना ना
मुझे कुछ तुमसे है...
आँखों में शरारत है, है
होंठों पे शिकायत है, है
बेचैन तबियत है, है
बेताब-सी हालत है, है
कुछ कहूँ इजाज़त है, है
तुम्हें मुझसे मोहब्बत है, है
है भी नहीं भी, देखूँगी फिर सोचूँगी
सोचूंगी फिर बोलूँगी, राज़ तो ये फिर खोलूँगी
एक दिल कहे तेरा हाँ कह दूँ
एक दिल कहता है ना
अब चुप रहने से...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...