Movie/Album: अरमान (1981)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: किशोर कुमार
जीवन मिटाना है दीवानापन
कोई प्यार जीवन से प्यारा नहीं, प्यारा नहीं
सारे जहां की अमानत है ये
ये जीवन तुम्हारा, तुम्हारा नहीं
जीने के लाखों सहारे यहाँ
बस एक ही तो सहारा नहीं, सहारा नहीं
अगर कोई दुनिया से रूठे तो क्या
कोई फूल खिलते ही टूटे तो क्या
सितारे हज़ारों हैं आकाश पर
बस एक ही तो सितारा नहीं, सितारा नहीं
सारे जहां की अमानत...
किसी के इरादों के ख़ातिर जियो
किसी की मुरादों के ख़ातिर जियो
है यादों में जीना भी तो ज़िंदगी
जीना तुम्हें क्यों गवारा नहीं, गवारा नहीं
सारे जहां की अमानत...
कैसी उदासी है कैसा है सोग
जीवन में आते हैं जाते हैं लोग
नया कोई साथी खड़ा राहों में
उसे प्यार से क्यों पुकारा नहीं, पुकारा नहीं
सारे जहां की अमानत...
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: किशोर कुमार
जीवन मिटाना है दीवानापन
कोई प्यार जीवन से प्यारा नहीं, प्यारा नहीं
सारे जहां की अमानत है ये
ये जीवन तुम्हारा, तुम्हारा नहीं
जीने के लाखों सहारे यहाँ
बस एक ही तो सहारा नहीं, सहारा नहीं
अगर कोई दुनिया से रूठे तो क्या
कोई फूल खिलते ही टूटे तो क्या
सितारे हज़ारों हैं आकाश पर
बस एक ही तो सितारा नहीं, सितारा नहीं
सारे जहां की अमानत...
किसी के इरादों के ख़ातिर जियो
किसी की मुरादों के ख़ातिर जियो
है यादों में जीना भी तो ज़िंदगी
जीना तुम्हें क्यों गवारा नहीं, गवारा नहीं
सारे जहां की अमानत...
कैसी उदासी है कैसा है सोग
जीवन में आते हैं जाते हैं लोग
नया कोई साथी खड़ा राहों में
उसे प्यार से क्यों पुकारा नहीं, पुकारा नहीं
सारे जहां की अमानत...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...