Movie/Album: अरमान (1981)
Music By: बप्पी लाहिरी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: किशोर कुमार
प्यार ही जीने की सूरत है
सबसे बड़ी ज़रूरत है
प्यार से क्या डरना
प्यार से क्या डरना
प्यार ही जीने की...
जीवन से हारे दिल को, जीने का अरमां दो
जाँ दे कर अहसान न उतरे, इतना प्यार करो
प्यार ही जीने की...
जोड़े बिना जुड़ जाता है ये, दिलों का नाता है
साँसें चलाती नहीं इनसां को, प्यार चलाता है
प्यार ही जीने की...
Music By: बप्पी लाहिरी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: किशोर कुमार
प्यार ही जीने की सूरत है
सबसे बड़ी ज़रूरत है
प्यार से क्या डरना
प्यार से क्या डरना
प्यार ही जीने की...
जीवन से हारे दिल को, जीने का अरमां दो
जाँ दे कर अहसान न उतरे, इतना प्यार करो
प्यार ही जीने की...
जोड़े बिना जुड़ जाता है ये, दिलों का नाता है
साँसें चलाती नहीं इनसां को, प्यार चलाता है
प्यार ही जीने की...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...