कभी पलकों पे आँसू - Kabhi Palkon Pe Aansoo (Kishore Kumar, Harjaee)

Movie/Album: हरजाई (1981)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: किशोर कुमार

कभी पलकों पे आँसू हैं, कभी लब पे शिकायत है
मगर ऐ ज़िन्दगी फिर भी, मुझे तुझसे मोहब्बत है
कभी पलकों पे आँसू हैं...

जो आता है वो जाता है, ये दुनिया आनी जानी है
यहाँ हर शय मुसाफिर है, सफर में ज़िन्दगानी है
उजालों की ज़रूरत है, अन्धेरा मेरी किस्मत है
कभी पलकों पे आँसू हैं...

ज़रा ऐ ज़िन्दगी दम ले, तेरा दीदार तो कर लूँ
कभी देखा नहीं जिसको, उसे मैं प्यार तो कर लूँ
अभी से छोड़ के मत जा, अभी तेरी ज़रूरत है
कभी पलकों पे आँसू हैं...

कोई अनजान सा चेहरा, उभरता है फ़िज़ाओं में
ये किसकी आहटें जागीं, मेरी ख़ामोश राहों में
अभी ऐ मौत मत आना, मेरा वीराना जन्नत है
कभी पलकों पे आँसू हैं...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...