Movie/Album: पुकार (2000)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: अनुराधा पौडवाल, सोनू निगम
किस्मत से तुम हमको मिले हो
कैसे छोड़ेंगे, ये हाथ हम ना छोड़ेंगे
फिर से बनती तकदीरों को
अरमानों की ज़ंजीरों को, जानम अब ना तोड़ेंगे
किस्मत से तुम हमको...
क्या कहूँ कैसे, लगते हैं दिल पे, ज़ुल्फों के साये
कोई भूला राही जैसे मंज़िल पा जाये
या कोई दिल तूफ़ान का मारा
दर्द की लहरों में आवारा
कोई प्यारा प्यार का साहिल पा जाये
किस्मत से तुम हमको मिले हो
कैसे छोड़ेंगे, ये हाथ हम ना छोड़ेंगे
टुकड़े दिल के हम-तुम मिल के
फिर से जोड़ेंगे, ये शीशा फिर से जोड़ेंगे
फिर से बनती...
यूँ शर्माती, यूँ घबराती, ऐसे सिमटी-सिमटाई
ओ मेरे बालम, यूँ ही नहीं मैं, जाते-जाते लौट आई
वो प्रीत मेरी पहचानी तूने
मेरी कदर तो जानी तूने
अब दिल जागा, होश में चाहत अब आई
किस्मत से तुम...
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: अनुराधा पौडवाल, सोनू निगम
किस्मत से तुम हमको मिले हो
कैसे छोड़ेंगे, ये हाथ हम ना छोड़ेंगे
फिर से बनती तकदीरों को
अरमानों की ज़ंजीरों को, जानम अब ना तोड़ेंगे
किस्मत से तुम हमको...
क्या कहूँ कैसे, लगते हैं दिल पे, ज़ुल्फों के साये
कोई भूला राही जैसे मंज़िल पा जाये
या कोई दिल तूफ़ान का मारा
दर्द की लहरों में आवारा
कोई प्यारा प्यार का साहिल पा जाये
किस्मत से तुम हमको मिले हो
कैसे छोड़ेंगे, ये हाथ हम ना छोड़ेंगे
टुकड़े दिल के हम-तुम मिल के
फिर से जोड़ेंगे, ये शीशा फिर से जोड़ेंगे
फिर से बनती...
यूँ शर्माती, यूँ घबराती, ऐसे सिमटी-सिमटाई
ओ मेरे बालम, यूँ ही नहीं मैं, जाते-जाते लौट आई
वो प्रीत मेरी पहचानी तूने
मेरी कदर तो जानी तूने
अब दिल जागा, होश में चाहत अब आई
किस्मत से तुम...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...