रंगीले मोरे राजा - Rangeele More Raja (Lata Mangeshkar, Samrat Chandragupt)

Movie/Album: सम्राट चन्द्रगुप्त (1958)
Music By: कल्याणजी वीरजी शाह
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: लता मंगेशकर

रंगीले मोरे राजा, तू दिल में समा जा
फिर आये न आए समां
रंगीले मोरे राजा...

दम भर की ज़िंदगानी
उस पे भी कम जवानी
ले ले मज़े ज़िन्दगी के
कलियों को चूम ले, मस्ती में झूम ले
आने दे आये दरकों को
फिर आये न आए समां...

तीरों को छेड़ तू, मौजों से खेल तू
थोड़े से दिन हैं ख़ुशी के
बीतेगा जो पल, आये न वो कल
ऐसी बहारें फिर कहाँ
फिर आये न आए समां...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...