तेरा जादू चल गया - Tera Jadoo Chal Gayaa (Sonu Nigam, K.S.Chithra, Title Track)

Movie/Album: तेरा जादू चल गया (2000)
Music By: इस्माईल दरबार
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, चित्रा

ये चाहत, ये बेताबी
नाकाम नहीं है
अब मेरे बिना उनको भी
आराम नहीं है
सीने से ये दिल गया, दिल गया
सीने से ये दिल गया
तेरा जादू चल गया
तू मुझको मिल गया
सीने से ये दिल...

हमको अपने हाथों की
लकीरों में बसा लो
तुम ही नसीब अपना
अब हमको बना लो
हम तुम जुदा हो जायें
आसान नहीं है
सीने से ये दिल...

अब तुम मेरी बाहों में
निगाहों में रहोगे
तुम जान बन कर मेरी
साँसों में रहोगे
एक तेरे सिवा होंठों पे
कोई नाम नहीं है
सीने से ये दिल...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...