Movie/Album: तेरा जादू चल गया (2000)
Music By: इस्माईल दरबार
Lyrics By: समीर
Performed By: बाबुल सुप्रियो
मैं सच कह रहा हूँ, जान-ए-जाना
चोरी-चोरी चुपके-चुपके
पहले ना ऐसे धड़कता था
ना कोई बेचैनी थी
ना तो ऐसे तड़पता था
तुझे देखा दिल मचल गया
तेरा जादू चल गया
तेरी निगाहें मस्तानी हैं
तेरी अदा भी क़ातिल है
सामने जब तू आ जाये
होश में रहना मुश्किल है
तेरे गोरे रंगों पे दीवाना फिसल गया
तेरा जादू चल गया...
जान-ए-तमन्ना महफ़िल महफ़िल
मैं तेरे नगमें गाता हूँ
प्रेम तराने गा-गा के
लोगों का दिल बहलाता हूँ
बस तेरे एक आ जाने से, आलम बदल गया
तेरा जादू चल गया...
Music By: इस्माईल दरबार
Lyrics By: समीर
Performed By: बाबुल सुप्रियो
मैं सच कह रहा हूँ, जान-ए-जाना
चोरी-चोरी चुपके-चुपके
पहले ना ऐसे धड़कता था
ना कोई बेचैनी थी
ना तो ऐसे तड़पता था
तुझे देखा दिल मचल गया
तेरा जादू चल गया
तेरी निगाहें मस्तानी हैं
तेरी अदा भी क़ातिल है
सामने जब तू आ जाये
होश में रहना मुश्किल है
तेरे गोरे रंगों पे दीवाना फिसल गया
तेरा जादू चल गया...
जान-ए-तमन्ना महफ़िल महफ़िल
मैं तेरे नगमें गाता हूँ
प्रेम तराने गा-गा के
लोगों का दिल बहलाता हूँ
बस तेरे एक आ जाने से, आलम बदल गया
तेरा जादू चल गया...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...