Movie/Album: तेरा जादू चल गया (2000)
Music By: इस्माईल दरबार
Lyrics By: समीर
Performed By: शंकर महादेवन
कोई इश्क़ में पागल होता है
कोई इश्क़ में बनता है दीवाना
ये इश्क़ जूनून है चाहत है
मुश्किल है इसको समझाना
वो इश्क़ को मतलब समझेगा
यहाँ इश्क़ जिसे हो जायेगा
महसूस नहीं होने देगा
दिल चुपके से खो जायेगा
वो इश्क़ का मतलब...
ये इश्क़ तो ऐसा जादू है
जो किसी पे भी चल जाता है
कोई इश्क़ में सूली चढ़ता है
कोई ताजमहल बनवाता है
ये इश्क़ है झोंका खुशबू का
सबकी साँसें महकाएगा
वो इश्क़ का मतलब...
ना इश्क़ की कोई बोली है
ना इश्क़ की कोई भाषा है
ना पढ़ा किसी ने भी इसको
फिर भी ये सबको आता है
कैसे करते हैं इश्क़ यहाँ
ये इश्क़ को इश्क़ सिखाएगा
वो इश्क़ का मतलब...
Music By: इस्माईल दरबार
Lyrics By: समीर
Performed By: शंकर महादेवन
कोई इश्क़ में पागल होता है
कोई इश्क़ में बनता है दीवाना
ये इश्क़ जूनून है चाहत है
मुश्किल है इसको समझाना
वो इश्क़ को मतलब समझेगा
यहाँ इश्क़ जिसे हो जायेगा
महसूस नहीं होने देगा
दिल चुपके से खो जायेगा
वो इश्क़ का मतलब...
ये इश्क़ तो ऐसा जादू है
जो किसी पे भी चल जाता है
कोई इश्क़ में सूली चढ़ता है
कोई ताजमहल बनवाता है
ये इश्क़ है झोंका खुशबू का
सबकी साँसें महकाएगा
वो इश्क़ का मतलब...
ना इश्क़ की कोई बोली है
ना इश्क़ की कोई भाषा है
ना पढ़ा किसी ने भी इसको
फिर भी ये सबको आता है
कैसे करते हैं इश्क़ यहाँ
ये इश्क़ को इश्क़ सिखाएगा
वो इश्क़ का मतलब...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...