आपके सुझावों की आवश्यकता (ऐप और वेबसाइट के लिए)

दोस्तों,

लफ़्ज़ों का खेल वेबसाइट को अगले महीने पूरे १० वर्ष हो जाएँगे। आपके सहयोग से ही इतनी लम्बी यात्रा तक पहुँच रहे हैं और आपके सहयोग की आवश्यकता अब और है।

आप में से कईयों ने एंड्रॉयड फोन पर हमारे ऐप का प्रयोग किया होगा।
अगले संस्करण में आप क्या सुधार या कोई नई चीज़ चाहते हैं, वो बताएँ और हम उन्हें अपने अगले संस्करण में ज़रूर शामिल करेंगे।

अगर आपने प्रयोग नहीं किया है तो आज ही डाउनलोड (https://play.google.com/store/apps/details…) करें और फिर उपयोग कर के हमें जल्द बताएँ।

इसी तरह वेबसाइट पर भी क्या सुधार आप देखना चाहेंगे, वो बताएँ।

इन सभी प्रतिक्रियाओं को एक महीने के अन्दर ही लागू करने का प्रयास रहेगा और आपको और भी बेहतर ढंग से गीत देखने/पढ़ने को मिलेंगे।

आशा है आप अपने विचार हमारे साथ साझा ज़रूर करेंगे।
(ऐप पर 'Contact Us' पर जा कर लिखें और वेबसाइट पर टिप्पणी करें)

-लफ़्ज़ों का खेल मंडली

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...