Movie/Album: रहना है तेरे दिल में (2001)
Music By: हैरिस जयराज
Lyrics By: समीर
Performed By: शान
बोलो बोलो क्या बात हुई है
क्यों है दीवाने इस दिल में हलचल हलचल
फिरता हूँ मैं तो गलियों में पागल पागल
(तेरे) दिल तेरा दिल कोई ले के गया
ऐसा पहले तो ना हुआ
कम ऑन बेबी, डोंट डू दिस बेबी
छाया है ये कैसा नशा
तू ना जाने हाल मेरा
डोंट यू एवर डू दिस
दिलरुबा मेरी जानेमन
कैसा है ये दीवानापन
तुमसे नज़र जब मिली मैंने ये जाना
जान-ए-वफ़ा प्यार होता है क्या
तुझे इश्क़ हो गया यारा
मारा गया तू बेचाराz
दिल आ गया है तेरा किसी पे
मुश्किल है तुझको समझाना
बेचैन तुझको करता है
वो अनजाना दर्द चाहत का
वो नाज़नीन लड़की हसीन
कर के गई है क्या मैं ना जानूँ
बोलो बोलो...
देखा जो चोरी-चोरी मैंने तुझे मेरी जान
दिल जाना गोरी-गोरी, तुझको दिया दिल जवां
वो बसी मेरी आँखों में
वो छुपी मेरी साँसों में
आती है रातों को वो मेरे ख़्वाबों में
माने ना दिल अब तो उसके बिना
तेरी नींद ले गई वो तो
तुझे दर्द दे गई वो तो
उस दिल-नशीं के होंठों पे लिख दे
बेताबियों का अफ़साना
है आरज़ू यही परवाने
तेरी जवां धड़कन की
वो अप्सरा है या हूर कोई
लगती मगर मुझे वो दीवानी
ओ बोलो बोलो...
Music By: हैरिस जयराज
Lyrics By: समीर
Performed By: शान
बोलो बोलो क्या बात हुई है
क्यों है दीवाने इस दिल में हलचल हलचल
फिरता हूँ मैं तो गलियों में पागल पागल
(तेरे) दिल तेरा दिल कोई ले के गया
ऐसा पहले तो ना हुआ
कम ऑन बेबी, डोंट डू दिस बेबी
छाया है ये कैसा नशा
तू ना जाने हाल मेरा
डोंट यू एवर डू दिस
दिलरुबा मेरी जानेमन
कैसा है ये दीवानापन
तुमसे नज़र जब मिली मैंने ये जाना
जान-ए-वफ़ा प्यार होता है क्या
तुझे इश्क़ हो गया यारा
मारा गया तू बेचाराz
दिल आ गया है तेरा किसी पे
मुश्किल है तुझको समझाना
बेचैन तुझको करता है
वो अनजाना दर्द चाहत का
वो नाज़नीन लड़की हसीन
कर के गई है क्या मैं ना जानूँ
बोलो बोलो...
देखा जो चोरी-चोरी मैंने तुझे मेरी जान
दिल जाना गोरी-गोरी, तुझको दिया दिल जवां
वो बसी मेरी आँखों में
वो छुपी मेरी साँसों में
आती है रातों को वो मेरे ख़्वाबों में
माने ना दिल अब तो उसके बिना
तेरी नींद ले गई वो तो
तुझे दर्द दे गई वो तो
उस दिल-नशीं के होंठों पे लिख दे
बेताबियों का अफ़साना
है आरज़ू यही परवाने
तेरी जवां धड़कन की
वो अप्सरा है या हूर कोई
लगती मगर मुझे वो दीवानी
ओ बोलो बोलो...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...