ओह मामा मामा - Oh Mama Mama (Sonu Nigam, Rehna Hai Tere Dil Mein)

Movie/Album: रहना है तेरे दिल में (2001)
Music By: हैरिस जयराज
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम

हम तो हैं दीवाने, मस्ताने मुम्बईया
ओ मामा मामा मामा, हम सारे हैं मुम्बईया
हम बेताले भी मिल के ताल में नाचे ता-थैया
ऊ लाला ऊ लाला हम पीते मस्ती का प्याला
गोपाला-गोपाला खुल जाये किस्मत का ताला
पीछे मुड़ के देख रहा क्यूँ
कह देना काय झाला
ओ मामा मामा...

कैसा घोटाला है, कैसी ये मिक्सिंग है
परदे के पीछे है क्या ड्रामा
कैसा तहलका है, क्या मैच फिक्सिंग है
ये क्या मचा है रोज़ हंगामा
ना वो गाँधी रहे, ना वो गौतम रहे
ना वो पब्लिक रही, ना वो मौसम रहे
ओ मामा मामा...

चाहे हम तो चाहे
आँखों में टेलिस्कोप हम चाहें
पैरों में राकेट स्पीड हम चाहें
कुड़ियों के साथ डेट हम चाहें
डिस्को में रहना लेट हम चाहें
आजू से देखो या बाजू से देखो तुम
चारों तरफ से लगती सुंदरी
यारों इस्टाइल से बोले मोबाइल से
रहती कहाँ है पूछो ये परी
चश्मा आँखों पे है, हाथों में है घड़ी
गुस्से में है खड़ी, क्यों गुलाबी छड़ी
ओ मामा मामा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...