चल छोटी छोटी - Chal Chhoti Chhoti (Monali Thakur, October)

Movie/Album: ऑक्टोबर (2018)
Music By: शान्तनु मोईत्रा
Lyrics By: तनवीर गाज़ी
Performed By: मोनाली ठाकुर

चल, छोटी-छोटी सिली-सिली शामें जी लें चल
चल, आधी-आधी थोड़ी झूठी चाय पी ले चल
चल, थोड़ी सी हैं मेरी साँसें दोनों जी लें चल
चल, छोटी छोटी...

अभी तू है, मैं हूँ
ये खुशबू रहेगी ना कल
यही महक हवा में बहेगी ना कल

चल, भीगी-भीगी हवाओं के साथी हो ले चल
चल, हथेली पे बारिशों की बूँदें तोलें चल
चल, थोड़ी सी हैं...

वहाँ रहूँगी मैं
ये मौसम ना होंगे जहाँ
कोई सड़क नहीं आ सकेगी वहाँ
चल, ठंडे-ठंडे पानियों में पाँव डालें चल
चल, साहिलों पे माझी वाला गाना गा लें चल
चल थोड़ी सी हैं...
चल आधी आधी...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...