दायें बायें - Daayein Baayein (K.K., Guzaarish)

Movie/Album: गुज़ारिश (2010)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: ए.एम.तुराज़
Performed By: के.के.

दायें बायें चाहत छाई, फिर से
भूली बिसरी यादें आईं, घिर के
किसने चाहत ये बरसाई
नीला अम्बर सरका जैसे
सर से, फिर से
तारें टूटे गिर के
दायें बायें चाहत छाई...

मौसम का एहसान है
तू मेरा मेहमान है
खिदमत में बोलो जान रख दूँ
तुमसे मिल के जिया ऐसे
जैसे, फिर से
जी उठा हूँ मर के
दायें बायें चाहत छाई...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...