Movie/Album: गुज़ारिश (2010)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: विभू पुरी
Performed By: कुणाल गांजावाला
थोड़ी सी मीठी है, ज़रा सी मिर्ची है
सौ ग्राम ज़िन्दगी ये, संभाल के खर्ची है
असली है, झूठी है, खालिस है, फर्जी है
सौ ग्राम ज़िन्दगी ये...
देर तक उबाली है, कप में डाली है
कड़वी है नसीब सी, ये कॉफी गाढ़ी काली है
चम्मच भर चीनी हो, इतनी सी मर्ज़ी है
सौ ग्राम ज़िन्दगी ये...
खरी है, खोटी है, रोने को छोटी है
धागे से खुशियों को, सिलती है, दर्ज़ी है
सौ ग्राम ज़िन्दगी ये...
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: विभू पुरी
Performed By: कुणाल गांजावाला
थोड़ी सी मीठी है, ज़रा सी मिर्ची है
सौ ग्राम ज़िन्दगी ये, संभाल के खर्ची है
असली है, झूठी है, खालिस है, फर्जी है
सौ ग्राम ज़िन्दगी ये...
देर तक उबाली है, कप में डाली है
कड़वी है नसीब सी, ये कॉफी गाढ़ी काली है
चम्मच भर चीनी हो, इतनी सी मर्ज़ी है
सौ ग्राम ज़िन्दगी ये...
खरी है, खोटी है, रोने को छोटी है
धागे से खुशियों को, सिलती है, दर्ज़ी है
सौ ग्राम ज़िन्दगी ये...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...