Movie/Album: झील के उस पार (1973)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले
हाय बिछुआ डस गयो रे
मीठी मीठी होने लगी
मेरे तन-मन में जलन
मुझको बचा ले मेरे सजन
जल्दी से कर तू कोई जतन
हाय, मेरी माँ, मेरी माँ
मैं तो यूँ ही बनी दीवानी
तूने मेरी कदर नहीं की
कभी भूले से भी दिलजानी
तूने मेरी ख़बर नहीं ली
नस-नस में सजन, हुई ऐसी चुभन
लगी ऐसी लगन, टूटे मेरा बदन
मैं मर गई दर्द से
के मेरा बचना मुश्किल है मितवा
हाय बिछुआ डस...
ना तो मारा, ना ज़िंदा छोड़ा
डंक ऐसा लगाया है
प्यार तेरे पे थोड़ा-थोड़ा
मुझे ग़ुस्सा भी आया है
अरे ओ बेवफ़ा, आँखें ना चुरा
कर कोई दवा या कोई दुआ
पछताएगा बाद में
के मेरा बचना मुश्किल है मितवा
हाय बिछुआ डस...
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले
हाय बिछुआ डस गयो रे
मीठी मीठी होने लगी
मेरे तन-मन में जलन
मुझको बचा ले मेरे सजन
जल्दी से कर तू कोई जतन
हाय, मेरी माँ, मेरी माँ
मैं तो यूँ ही बनी दीवानी
तूने मेरी कदर नहीं की
कभी भूले से भी दिलजानी
तूने मेरी ख़बर नहीं ली
नस-नस में सजन, हुई ऐसी चुभन
लगी ऐसी लगन, टूटे मेरा बदन
मैं मर गई दर्द से
के मेरा बचना मुश्किल है मितवा
हाय बिछुआ डस...
ना तो मारा, ना ज़िंदा छोड़ा
डंक ऐसा लगाया है
प्यार तेरे पे थोड़ा-थोड़ा
मुझे ग़ुस्सा भी आया है
अरे ओ बेवफ़ा, आँखें ना चुरा
कर कोई दवा या कोई दुआ
पछताएगा बाद में
के मेरा बचना मुश्किल है मितवा
हाय बिछुआ डस...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...