हँस तू हरदम - Hans Tu Hardam (Lata, Kishore, Shivangi, Varsha, Lootmaar)

Movie/Album: लूटमार (1980)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: अमित खन्ना
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार, शिवांगी कोल्हापुरी, वर्षा भोसले

हे हँस तू हरदम
खुशियाँ या ग़म
किसी से डरना नहीं
डर डर के जीना नहीं
हँस तू हरदम...

किशोर, शिवांगी
जो कमजोर हैं खुद वो ही, हाथ उठाया करते हैं
जो डरपोक हैं खुद वो ही, आँख दिखाया करते हैं
दादागिरी से कभी घबराया ना करो
अरे हँस तू हरदम...

तेरी हिम्मत ही किस्मत, जो बिगड़ी बात बनायेगी
शान से तू ये कदम उठा, मंज़िल खुद मिल जायेगी
मारामारी में खुद को उलझाया ना करो
अरे हँस तू हरदम...

लूटमार से क्या मिलता, खून खराबा होता है
जैसी करनी वैसी भरनी, यही फ़ैसला होता है
दुश्मन की ललकार से तुम डर जाया ना करो
अरे हँस तू हरदम...

लता
डर से कैसा डरना है, हँसकर उसे मार भगाएँगे
भगवान ने जिन्हें जलाया है, वो दीप नहीं बुझ पाएँगे
हिम्मत वालों से कभी टकराया ना करो
हँस तू हरदम...

जिसको खुदा का खौफ नहीं, इंसान नहीं शैतान है वो
जन्नत उसी को मिलती है, इन्साफ के लिए कुर्बान हो जो
मासूमों को तुम कभी उकसाया न करो
हँस तू हरदम...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...