Movie/Album: भीगी पलकें (1982)
Music By: तिलक राज
Lyrics By: एम जी हशमत
Performed By: मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर
मो.रफ़ी, लता मंगेशकर
जनम जनम का साथ है तुम्हारा हमारा
तुम्हारा हमारा
अगर न मिलते इस जीवन में
लेते जनम दुबारा
जनम जनम का साथ...
जबसे घूमे धरती सूरज चाँद सितारे
तबसे मेरी निगाहें समझें तेरे इशारे
रूप बदल कर साजन
मैंने फिर से तुम्हें पुकारा
जनम जनम का साथ...
प्यार के पँख लगा के दूर कहीं उड़ जायें
जहाँ हवायें ग़म की हम तक पहुँच न पायें
ख़ुशियों की ख़ुश्बू से महके
घर संसार हमारा
जनम जनम का साथ...
लता मंगेशकर
जनम जनम का साथ था तुम्हारा हमारा
जीवन साथी बन के तूने हमसे किया किनारा
जनम जनम का साथ...
ये रस्मों के बंधन, कसमों की दीवारें
इनको तोड़ के कैसे, बाकी उम्र गुज़ारें
इस उलझन में उलझ रहा है
मन क्यों आस का मारा
जनम जनम का साथ...
सारी दुनिया सोए, नींद मुझे न आए
रात के सूनेपन में, नैन मेरे भर आए
आँसूँ बन के क्यों आँखों से
छलके प्यार तुम्हारा
जनम जनम का साथ...
Music By: तिलक राज
Lyrics By: एम जी हशमत
Performed By: मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर
मो.रफ़ी, लता मंगेशकर
जनम जनम का साथ है तुम्हारा हमारा
तुम्हारा हमारा
अगर न मिलते इस जीवन में
लेते जनम दुबारा
जनम जनम का साथ...
जबसे घूमे धरती सूरज चाँद सितारे
तबसे मेरी निगाहें समझें तेरे इशारे
रूप बदल कर साजन
मैंने फिर से तुम्हें पुकारा
जनम जनम का साथ...
प्यार के पँख लगा के दूर कहीं उड़ जायें
जहाँ हवायें ग़म की हम तक पहुँच न पायें
ख़ुशियों की ख़ुश्बू से महके
घर संसार हमारा
जनम जनम का साथ...
लता मंगेशकर
जनम जनम का साथ था तुम्हारा हमारा
जीवन साथी बन के तूने हमसे किया किनारा
जनम जनम का साथ...
ये रस्मों के बंधन, कसमों की दीवारें
इनको तोड़ के कैसे, बाकी उम्र गुज़ारें
इस उलझन में उलझ रहा है
मन क्यों आस का मारा
जनम जनम का साथ...
सारी दुनिया सोए, नींद मुझे न आए
रात के सूनेपन में, नैन मेरे भर आए
आँसूँ बन के क्यों आँखों से
छलके प्यार तुम्हारा
जनम जनम का साथ...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...