कौन कहता है - Kaun Kehta Hai (Abhijeet, Kyo Kii Main Jhuth Nahin Bolta)

Movie/Album: क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता (2001)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: अभिजीत

कौन कहता है मुँह काला है झूठ का
कौन कहता है मुँह काला है झूठ का
ए सच है ये सच, बोलबाला है झूठ का
कौन कहता है...

चाहे देखो दायें, चाहे देखो बाएँ
लोग यहाँ झूठ का डंका बजाएँ
सच के होंठों पे ताला है झूठ का
अरे कौन कहता है...

झूठ बोलने से बात बन जाती है
काम चल जाता है, दाल गल जाती है
तीखा बड़ा मिर्च-मसाला है झूठ का
कौन कहता है...

झूठ बोले जम कर सिक्का जमा ले
झूठी तारीफ़ कर, सबको पटा ले
ए सारा ज़माना मतवाला है झूठ का
कौन कहता है...

झूठ का ये धंधा है, खूब ये है चलता
माल-पानी आज कल, झूठे को है मिलता
हे रंग और ढंग ही निराला है झूठ का
कौन कहता है...

माना इस झूठ की बात है निराली
एक बात और है जो है सुनने वाली
चढ़ता है सूरज ढलता है
ये झूठ ना ज़्यादा चलता है
पल के सुख के खातिर तू
क्यों अपना रंग बदलता है

पल दो पल का उजाला है झूठ का
अरे काला है जी काला मुँह काला है झूठ का

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...