एक लड़की चाहिये खास - Ek Ladki Chahiye Khaas (Jaspinder Narula, Sonu Nigam, Kyo Kii Main Jhuth Nahin Bolta)

Movie/Album: क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता (2001)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: सोनू निगम, जसपिंदर नरूला

एक लड़की चाहिए खास खास
पर हो वो एम.ए. पास पास
लाखों में एक हसीना हो
हर वक्त रहे मेरे आस-पास
उसका स्टैण्डर्ड भी हाई चाहिए
मुझको ऐसी हाई-फाई एक लुगाई चाहिए
मुझको ऐसी हाई-फाई...

एक लड़का चाहिए खास-खास
हो एल.एल.बी.ए. पास-पास
लाखों में एक दीवाना हो
हर वक्त रहे मेरे आस-पास
उसका स्टैण्डर्ड भी हाई चाहिए
मुझको ऐसा हाई-फाई जंदमाही चाहिए
मुझको ऐसा हाई-फाई...

गोल-गोल चेहरा हो, आँखें बिलौरी
अल्लाह-मियाँ भेज कोई रूप की तिजोरी
हाय मेरे रब्बा करिश्मा दिखा दे
किसी दिलवाले से कुंडली मिला दे
उसका स्टैण्डर्ड भी...

दिल मेरा कहता है लड़का हो ऐसा
सारे शहर में ना हो कोई वैसा
सोने का बंगला हो, चांदी की गाड़ी
लाख सवा लाख की उसने बाँधी हो साड़ी
रब दी कसम नहीं छोडूँगा मौका
जाने ना दूँगा मिले एक बारी
उसका स्टैण्डर्ड भी...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...