दिल मेरा दिल है - Dil Mera Dil Hai (Udit Narayan, Love Ke Liye Kuch Bhi Karega)

Movie/Album: लव के लिए कुछ भी करेगा (2001)
Music By: विशाल भारद्वाज
Lyrics By: अब्बास टायरवाला
Performed By: उदित नारायण

दिल मेरा दिल है अकेला
ढूँढे रे ढूँढे रे लैला
अंजू की आँखों में, पारो की पलकों में
नेहा के नखरे में, नीना के नक़्शे में
गीता के गालों में, बॉबी के बालों में
शालू की हाय गलियों में
दिल मेरा दिल है...

पूजा के पैरों की पूजा करूँ
दिल बोले काम ना दूजा करूँ
राधा की रौनक से रैना सजे
तो अपने आप ही बंसी बजे
ज्योति की लौ में जलूँ
चंचल के संग चलूँ
अंजू की आँखों में...

ढूँढूँ अनामिका के नाम को
परवाना शमा का हूँ शाम को
रूबी की पहनूँ अँगूठी में
बातें नहीं करता हूँ झूठी मैं
सपना के सपने बुनूँ
सीमा में सीमित रहूँ
अंजू की आँखों में...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...