जान लेवा - Jaan Leva (Kavita Krishnamurthy, Sukhwinder Singh, Moksha)

Movie/Album: मोक्ष (2001)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: कविता कृष्णामूर्ति, सुखविंदर सिंह

तेरी हर अदा सितम है, ओ जानलेवा
तेरा इश्क़ तो भरम है, ओ जानलेवा
एक मीठी सी चुभन है, ओ जानलेवा
जानलेवा जानलेवा...

दिल है बेचैन, मैं परेशाँ
दिल्लगी में निकले ना जाँ
मेरे सपने, तेरे अपने
ज़िन्दगी में लाया तूफाँ
तेरा मुझपे जो करम है, जानलेवा
तेरा इश्क़ तो...

क्या करूँ मैं जतन
जलता है ये बदन
तेरे बिना न कहीं
मेरा लागे नहीं मन
सूना-सूना है जीवन
तू कहाँ है मगन
कर मुझपे रहम
तुझे मेरी है कसम
दिल में तेरी लगन है, जानलेवा
एक भड़की-सी अगन है, जानलेवा
जानलेवा जानलेवा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...