लव के लिए कुछ भी करेगा - Love Ke Liye Kuch Bhi Karega (Udit Narayan, Sunidhi Chauhan)

Movie/Album: लव के लिए कुछ भी करेगा (2001)
Music By: विशाल भारद्वाज
Lyrics By: अब्बास टायरवाला
Performed By: उदित नारायण, सुनिधि चौहान

जियेगा मरेगा, मरेगा
करेगा भरेगा, भरेगा
सूली चढ़ेगा
लव के लिए साला कुछ भी करेगा
लव के लिए साला कुछ भी करेगा
जियेगा मरेगा...

जागूँ सोते-सोते, हँस दूँ रोते-रोते
दिल को हारूँ-हारूँ, सिटी मारूँ-मारूँ
ये ना जुखाम है, ये खाली जाम है
जिन्हें ना काम कुछ, ये उनका काम है
चलेगा
जो हुआ सहेगा, सहेगा
आहें भरेगा, भरेगा
उफ़ नहीं करेगा
लव के लिए साला...

पलकें झप-झप झपकूँ, छत से टपकूँ-टपकूँ
आँसू पीयूँ-पीयूँ, मर के जीयूँ जीयूँ
ये ना मिले कहीं, ये ना खिले कहीं
ये ऐसे चीर दे, जो ना सिले कहीं

चलेगा
बाप से लड़ेगा, लड़ेगा
घर छोड़ देगा, छोड़ेगा
दिल में रहेगा
लव के लिए साला...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...