मैंने कोई जादू नहीं किया - Maine Koi Jaadu Nahi Kiya (Preeti, Pinky, Babul Supriyo, Mujhe Kucch Kehna Hai)

Movie/Album: मुझे कुछ कहना है (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: प्रीति, पिंकी, बाबुल सुप्रियो

अँखियों ने रात क्या जादू किया
क्या जादू किया, क्या जादू किया
मैंने कोई जादू नहीं किया
तू ही मेरे पीछे आया पिया
अँखियाँ मिला के तूने दिल को चुराया
लूटा, लूटा, लूटा मेरा जिया
मैंने कोई जादू...

शोख़ हसीना खुशबू वाला चाँद भी तुझपे मरता
इतनी हसीं हूँ चाँद बेचारा, और भला क्या करता
चाँद की बातें चाँद पे छोड़ो, अपनी बात बताओ
बिन बोले हर बात समझ लो, यूँ ना पहेली बुझाओ
सोना सोना मैं हूँ सोना
इतना कह दो मेरी हो ना
अँखियाँ मिला के तूने...

इस महफ़िल में, मेरे दिल में, किसने आग लगायी
आग लगाने वाली, तुझे तड़पाने वाली, मुझको नज़र न आई
छम-छम पायल क्यों बजती है, मुझको ज़रा समझाओ
बात समझनी है जो तुमको, पास मेरे आ जाओ
छू ना छू ना बैयाँ गोरी
दिल तू दे दे चोरी-चोरी
अँखियाँ मिला के तूने...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...