दुपट्टा मेरा - Dupatta Mera (Anuradha Sriram, Mujhe Kucch Kehna Hai)

Movie/Album: मुझे कुछ कहना है (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अनुराधा श्रीराम

ना पीला, ना नीला, ना काला, ना गोरा
अभी है दुपट्टा मेरा कोरा-कोरा

मेरा मन डोले, मेरा तन डोले
मेरा तन डोले, मेरा मन डोले
अगर करे दिल तेरा
आ रंग दे दुपट्टा मेरा
मेरा मन डोले...

इसके आशिक़ देखो लोग हज़ार हैं
इसपे जीने मरने को तैयार हैं
और कोई ले जाये, बाद में तू पछताए
अभी तो सारे बेबस हैं, लाचार हैं
अगर करे दिल तेरा...

गोरे तन पे पंद्रह सोलह साल से
मैंने इसको रखा है संभाल के
तू चाहे मुझको पाना, तो घर मेरे आ जाना
ले जाना मुझपे लाल चुनरिया डाल के
अगर करे दिल तेरा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...