Movie/Album: रेस 3 (2018)
Music By: तुषार जोशी
Lyrics By: शब्बीर अहमद, श्लोक लाल
Performed By: अमित मिश्रा, जोनिता गाँधी, श्रीराम चन्द्र, राजा कुमारी
तूने कर दी हैं थोड़ी दूरियाँ
दबा के रखी दिल में सौ फरेबियाँ
ऐलाँ है ये ज़ख़्मी जिगर का
हुण वेख तमाशा छड़ गल्लां सारियाँ
झूठी मोहब्बत, है तेरी फ़ितरत
हर मर्तबा सौ दफ़ा तूने किया दगा
नशा, तेरा, नशा, नशीला नशीला है
अल्लाह दुहाई है
फिर जाँ पे आई है
अब तो तबाही है
हाँ तेरे प्यार में
अल्लाह दुहाई है...
ज़िंदगी तुझको कैसे मोड़ पे फिर ले आई
कुछ लम्हों में दुनिया से होगी तेरी रिहाई
तेरे गुनाहों की सज़ा तुझे मिले अभी
हम भी नही छोड़ेंगे ना छोड़ेगा इलाही
जुनूँ भी तू नशा भी तू तलब तू मेरी
मिटाना है तुझी को तो ये ज़िद है मेरी
जाएगा तू कहाँ पे तुझी पे नज़रें मेरी
मैं कर दूँ तबाह तुझे ये ज़िद है मेरी
नशा, तेरा, नशा...
लाइफ ऑन द लाइन, वी होल्ड इट डाउन
दे ट्राई टू ब्रेक अस, वी नेवर लेट एम
नेवर लेट एम, नेवर लेट एम
जस्ट, इट्स डू ऑर डाई
बेबी फॉरएवर, बेबी फॉरएवर
बेबी फॉरएवर, एवर, एवर, एवर
वेट फ्रॉम दिस रेस, रेस
स्टॉपर कैंट स्लो इट डाउन
लिविंग फ़ॉर द चेज़, चेज़
ए वी रन द वॉर्निंग
गॉट नो टाइम टू वेस्ट
वी रन दिस रेस, रेस
लाइफ ऑन द लाइन
हार्ट अंडर प्रेशर
वी होल्ड इट डाउन
फ्लिव इन द वेदर
देन ट्राई टू ब्रेक अस...
आजा साथ, जश्न तू मना ले
कल से तू, मेरे हवाले
मस्ती के, लगा लबों से प्याले
कल से तू, मेरे हवाले
फिर शुरू अब दौर ये
इस बात पे कर गौर ले
करना अभी बस ले मज़े कॉज़
वी आर कमिंग बैक टू द रेस
अल्लाह दुहाई है...
Music By: तुषार जोशी
Lyrics By: शब्बीर अहमद, श्लोक लाल
Performed By: अमित मिश्रा, जोनिता गाँधी, श्रीराम चन्द्र, राजा कुमारी
तूने कर दी हैं थोड़ी दूरियाँ
दबा के रखी दिल में सौ फरेबियाँ
ऐलाँ है ये ज़ख़्मी जिगर का
हुण वेख तमाशा छड़ गल्लां सारियाँ
झूठी मोहब्बत, है तेरी फ़ितरत
हर मर्तबा सौ दफ़ा तूने किया दगा
नशा, तेरा, नशा, नशीला नशीला है
अल्लाह दुहाई है
फिर जाँ पे आई है
अब तो तबाही है
हाँ तेरे प्यार में
अल्लाह दुहाई है...
ज़िंदगी तुझको कैसे मोड़ पे फिर ले आई
कुछ लम्हों में दुनिया से होगी तेरी रिहाई
तेरे गुनाहों की सज़ा तुझे मिले अभी
हम भी नही छोड़ेंगे ना छोड़ेगा इलाही
जुनूँ भी तू नशा भी तू तलब तू मेरी
मिटाना है तुझी को तो ये ज़िद है मेरी
जाएगा तू कहाँ पे तुझी पे नज़रें मेरी
मैं कर दूँ तबाह तुझे ये ज़िद है मेरी
नशा, तेरा, नशा...
लाइफ ऑन द लाइन, वी होल्ड इट डाउन
दे ट्राई टू ब्रेक अस, वी नेवर लेट एम
नेवर लेट एम, नेवर लेट एम
जस्ट, इट्स डू ऑर डाई
बेबी फॉरएवर, बेबी फॉरएवर
बेबी फॉरएवर, एवर, एवर, एवर
वेट फ्रॉम दिस रेस, रेस
स्टॉपर कैंट स्लो इट डाउन
लिविंग फ़ॉर द चेज़, चेज़
ए वी रन द वॉर्निंग
गॉट नो टाइम टू वेस्ट
वी रन दिस रेस, रेस
लाइफ ऑन द लाइन
हार्ट अंडर प्रेशर
वी होल्ड इट डाउन
फ्लिव इन द वेदर
देन ट्राई टू ब्रेक अस...
आजा साथ, जश्न तू मना ले
कल से तू, मेरे हवाले
मस्ती के, लगा लबों से प्याले
कल से तू, मेरे हवाले
फिर शुरू अब दौर ये
इस बात पे कर गौर ले
करना अभी बस ले मज़े कॉज़
वी आर कमिंग बैक टू द रेस
अल्लाह दुहाई है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...