Movie/Album: रेस 3 (2018)
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: सलमान खान
Performed By: आतिफ़ असलम, यूलिया वंतूर
आओ जी, मेरा हाथ थामो जी
मेरे संग संग चलो और, वहाँ बैठो ना
और थोड़ा, वहाँ तसल्ली से
अपने ख़यालात को, शेयर करो ना
इक बार बेबी, सेल्फिश हो के
अपने लिए जियो ना
इक बार बेबी...
ये ना कभी, मन में लाना
के हम आपको गुमराह कर रहे हैं
हम जानते हैं
हम आपके लिए कोई भी नहीं
आपने इतना, इतना किया है
है कि अब, बस आप ही हक़दार हो
बेबी सेल्फिश होने के लिए
सो इक बार बेबी...
चेहरे पे आपके, मुस्कान है
फिर आँखों में क्यूँ, है नमी
खुश तो बहुत हैं
फिर भी ना जाने क्यूँ
थोड़ी सी है कमी
आओ ना जो भी बाक़ी कमी है
उसको मिटाने इक बार ही
ऐतबार कर हमेशा, हमेशा के लिए
सो इक बार बेबी...
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: सलमान खान
Performed By: आतिफ़ असलम, यूलिया वंतूर
आओ जी, मेरा हाथ थामो जी
मेरे संग संग चलो और, वहाँ बैठो ना
और थोड़ा, वहाँ तसल्ली से
अपने ख़यालात को, शेयर करो ना
इक बार बेबी, सेल्फिश हो के
अपने लिए जियो ना
इक बार बेबी...
ये ना कभी, मन में लाना
के हम आपको गुमराह कर रहे हैं
हम जानते हैं
हम आपके लिए कोई भी नहीं
आपने इतना, इतना किया है
है कि अब, बस आप ही हक़दार हो
बेबी सेल्फिश होने के लिए
सो इक बार बेबी...
चेहरे पे आपके, मुस्कान है
फिर आँखों में क्यूँ, है नमी
खुश तो बहुत हैं
फिर भी ना जाने क्यूँ
थोड़ी सी है कमी
आओ ना जो भी बाक़ी कमी है
उसको मिटाने इक बार ही
ऐतबार कर हमेशा, हमेशा के लिए
सो इक बार बेबी...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...