Movie/Album: जोशीला (1973)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर
कुछ भी कर लो
एक दिन तुम को मेरी होना होगा
हमारा-तुम्हारा, ओ दिलबर-दिलारा
न होगा गुज़ारा (अरे होगा)
कुछ भी कर लो...
बालों की महक मेरे लिए है
अरेरे, गालों की चमक मेरे लिए है
ला, हाथ ला
ऐसे न बहक, मैं न मिलूँगी
तारारम, और कोई तक, मैं न मिलूँगी
पीछे न आ
हमारा-तुम्हारा...
होना है तुझे यूँ भी किसी की
अरेरे, ऐसी भी है क्या मेरे में कमी
ये तो बता
होना होगा जब, मुझे किसी की
तारारम, सोच लूँगी तब तेरे लिए भी
जल्दी है क्या
हमारा-तुम्हारा...
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर
कुछ भी कर लो
एक दिन तुम को मेरी होना होगा
हमारा-तुम्हारा, ओ दिलबर-दिलारा
न होगा गुज़ारा (अरे होगा)
कुछ भी कर लो...
बालों की महक मेरे लिए है
अरेरे, गालों की चमक मेरे लिए है
ला, हाथ ला
ऐसे न बहक, मैं न मिलूँगी
तारारम, और कोई तक, मैं न मिलूँगी
पीछे न आ
हमारा-तुम्हारा...
होना है तुझे यूँ भी किसी की
अरेरे, ऐसी भी है क्या मेरे में कमी
ये तो बता
होना होगा जब, मुझे किसी की
तारारम, सोच लूँगी तब तेरे लिए भी
जल्दी है क्या
हमारा-तुम्हारा...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...