मेरा दिल एक खाली कमरा - Mera Dil Ek Khali Kamra (Kumar Sanu, Anuradha Paudwal, Yeh Raaste Hain Pyaar Ke)

Movie/Album: ये रास्ते हैं प्यार के (2001)
Music By: संजीव-दर्शन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल

मेरा दिल इक खाली कमरा
कमरे में कोई रहने लगा
ये सारा ज़माना कहने लगा
कमरे में कोई रहने लगा
इस चोर को घर से निकालो
मैंने कहा ज़ोर लगा लो
अरे ये नहीं जायेगा
चला गया तो फिर वापस नहीं आएगा
मेरा दिल इक खाली कमरा...

बचपन की कोई कहानी है
या इसका नाम जवानी है
ये हाल ना जाने कब से है
पहले से था या अब से है
कोई इससे कुछ मत कहना
ये मेरी गुज़ारिश सबसे है
सुन लो ओ दुनिया वालों
तुम चाहे शोर मचा लो
अरे ये नहीं जायेगा...

एक दिल बोले ये अपना है
एक दिल बोले नहीं सपना है
सारा दिन दिल धड़काता है
फिर सारी रात जगाता है
गुस्सा आता है बहुत मगर
थोड़ा-सा प्यार भी आता है
कोई बोले दिल दे डालो
कोई बोले जान छुड़ा लो
अरे ये नहीं जायेगा...

ये चोर नहीं है मोर है ये
ये मोर नहीं कोई और है ये
खाली पिंजरा रह जायेगा
ये पंछी तो उड़ जायेगा
ये भूला भटका राही है
किसी मोड़ से ये मुड़ जायेगा
चलो मुझसे शर्त लगा लो
कोरे कागज़ पे लिखवा लो
अरे ये नहीं जायेगा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...