फिर लौट आई है ज़िन्दगी - Phir Laut Aayi Hai Zindagi (Hiral Brahmbhatt, 102 Not Out)

Movie/Album: 102 नॉट आउट (2018)
Music By: हीरल ब्रह्मभट्ट
Lyrics By: हीरल ब्रह्मभट्ट
Performed By: हीरल ब्रह्मभट्ट

बेवजह ही जो, हमसे रूठ कर गयी थी
फिर लौट आई है ज़िंदगी
ना जाने आज, कितने अरसे के बाद
हमें रास आई है ज़िन्दगी
फिर लौट आई है ज़िन्दगी

खुद को ही चुनवा के
वक़्त की दीवारों में
बुत से बने हुए थे हम
कल तक समझते थे कैद हम जिसे
आज वो रिहाई है ज़िन्दगी
फिर लौट आई...

हज़ारों ही सूरज की
रोशनी जो मिल के
मिटा ना सकी वो अंधेरा
हल्के से उम्मीद ने छू लिया
और जगमगाई है ज़िन्दगी
फिर लौट आई...
बेवजह ही जो...

2 comments :

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...