तेरा फ़ितूर - Tera Fitoor (Arijit Singh, Genius)

Movie/Album: जीनियस (2018)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: कुमार
Performed By: अरिजीत सिंह

तेरा फ़ितूर, जब से चढ़ गया रे
तेरा फ़ितूर, जब से चढ़ गया रे
इश्क़ जो ज़रा सा था, वो बढ़ गया रे
तेरा फ़ितूर...

तू जो मेरे संग चलने लगे
तो मेरी राहें धड़कने लगे
देखूँ जो ना इक पल मैं तुम्हें
तो मेरी बाहें तड़पने लगे
इश्क़ जो ज़रा सा...

हाथों से, लकीरें यही कहती हैं
के ज़िन्दगी जो है मेरी
तुझी में अब रहती है
लबों पे लिखी है मेरे दिल की ख़्वाहिश
लफ़्ज़ों में कैसे मैं बताऊँ
इक तुझको ही पाने की ख़ातिर
सबसे जुदा मैं हो जाऊँ
कल तक मैंने जो भी ख़्वाब थे देखे
तुझमें वो दिखने लगे
इश्क़ जो ज़रा सा...

साँसों के, किनारे बड़े तनहा थे
तू आ के इन्हें छू ले बस
यही तो मेरे अरमाँ थे
सारी दुनिया से मुझे क्या लेना है
बस तुझको ही पहचानूँ
मुझको ना मेरी अब ख़बर हो कोई
तुझसे ही खुद को मैं जानूँ
रातें नहीं कटती बेचैन से हो के
दिन भी गुज़रने लगे
इश्क़ जो ज़रा सा...

1 comment :

  1. Sir bahut hi achha article likha hai aapne ummid karta hu aap bahut hi jaldi bahut grow karenge wasie maine bhi ek blog banaya hai

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...