Movie/Album: यमला पगला दीवाना फिर से (2018)
Music By: डी सोलजर्स
Lyrics By: डी सोलजर्स
Performed By: हार्डी संधू
कल से है बंद
आज मुझे पीने दो
मरने से पहले
थोड़ा बहोत तो जीने दो
ला मित्तर ग्लास फड़ा दे
थोड़ा चिकन टिक्का ला दे
यारां दा शौक बड़ा नहीं
बस लिट्टल लिट्टल पा दे
अभी कल के हैंगओवर से तो हम निकले भी नहीं थे
यारों ने पेग बना दिया बट कैसे इसको पीते
पर सबको पीता देख के मेरा मन तो थोड़ा डोला
फिर दोस्त मेरा बोला
ओ भाई लिट्टल लिट्टल कर ले
मैं लीटर लीटर पी गया
भाई लिट्टल लिट्टल कर के
मैं लीटर लीटर पी गया
भाई लिट्टल लिट्टल कर के
सब ग्लिटर ग्लिटर हो गया
भाई लिट्टल लिट्टल करके
मैं लीटर लीटर पी गया
भाई लिट्टल लिट्टल कर के
हो रहा हे यहाँ, ड्रामा ड्रामा
हो रहा हे यहाँ...
इब तेरा भाई पीएगा, डीजे का फ्लोर हिलेगा
एक नंबर ले चुका है, भाई तेरा अभी और भी लेगा
ओ मेरी लाल परी, आजा मेरे पास तू आजा
सोडा डाल के बच्चे पीते, जट नु आज नीट पिला जा
अभी कल के हैंगओवर से...
राजा भैया आ गए अपनी बोतल ले के साथ में
बंटी ला दे ग्लास इनको दे दे इनके हाथ में
बर्फ डाल के पहले सोडा पानी इसके बाद में
बहुत बड़ा है कोटा बाकी दारू सब में बाँट दे
लेफ्ट टू राइट, राजा भैया टाइट
आज पीणी सबने छुप के क्योंकि सैटरडे की नाइट
कर म्यूज़िक थोड़ा ऊँचा जला दे लेज़र लाइट
इससे पहले के इस पार्टी में हो ना जाए फाइट
मैं लीटर लीटर पी गया...
Music By: डी सोलजर्स
Lyrics By: डी सोलजर्स
Performed By: हार्डी संधू
कल से है बंद
आज मुझे पीने दो
मरने से पहले
थोड़ा बहोत तो जीने दो
ला मित्तर ग्लास फड़ा दे
थोड़ा चिकन टिक्का ला दे
यारां दा शौक बड़ा नहीं
बस लिट्टल लिट्टल पा दे
अभी कल के हैंगओवर से तो हम निकले भी नहीं थे
यारों ने पेग बना दिया बट कैसे इसको पीते
पर सबको पीता देख के मेरा मन तो थोड़ा डोला
फिर दोस्त मेरा बोला
ओ भाई लिट्टल लिट्टल कर ले
मैं लीटर लीटर पी गया
भाई लिट्टल लिट्टल कर के
मैं लीटर लीटर पी गया
भाई लिट्टल लिट्टल कर के
सब ग्लिटर ग्लिटर हो गया
भाई लिट्टल लिट्टल करके
मैं लीटर लीटर पी गया
भाई लिट्टल लिट्टल कर के
हो रहा हे यहाँ, ड्रामा ड्रामा
हो रहा हे यहाँ...
इब तेरा भाई पीएगा, डीजे का फ्लोर हिलेगा
एक नंबर ले चुका है, भाई तेरा अभी और भी लेगा
ओ मेरी लाल परी, आजा मेरे पास तू आजा
सोडा डाल के बच्चे पीते, जट नु आज नीट पिला जा
अभी कल के हैंगओवर से...
राजा भैया आ गए अपनी बोतल ले के साथ में
बंटी ला दे ग्लास इनको दे दे इनके हाथ में
बर्फ डाल के पहले सोडा पानी इसके बाद में
बहुत बड़ा है कोटा बाकी दारू सब में बाँट दे
लेफ्ट टू राइट, राजा भैया टाइट
आज पीणी सबने छुप के क्योंकि सैटरडे की नाइट
कर म्यूज़िक थोड़ा ऊँचा जला दे लेज़र लाइट
इससे पहले के इस पार्टी में हो ना जाए फाइट
मैं लीटर लीटर पी गया...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...